नई दिल्ली: विधानसभा का एक दिवसीय मानसून सत्र आज दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. इसमें कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए दिल्ली मॉडल पर चर्चा होगी. तो सत्र के दौरान भी सावधानियां बरतने के लिए कई उपाय किए गए हैं.
बता दें कि पहली बार विधानसभा के जिस सेंटर हॉल में सदन की बैठक होती है. वहां मौजूदा बैठने के इंतजाम के अलावा भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विधायकों के बैठने के लिए अतिरिक्त कुर्सियां लगाई जाएंगी.
विधायकों के बैठने के इंतजाम में फेरबदल
दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेज होने पर दिल्ली सरकार ने कई निर्णय किए हैं. जिस पर सदन में चर्चा होगी. कोरोना संक्रमण के कारण पूर्व में बैठने के इंतजाम में परिवर्तन किया गया है. लेकिन मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, नेता विपक्ष व चीफ व्हिप के लिए स्थान आरक्षित होंगे.
29 विधायकों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव
विधानसभा की ओर से सभी विधायकों को सत्र के 48 घंटे पूर्व कोरोना जांच के आदेश दिए गए थे. विधानसभा में जिन 29 विधायकों ने टेस्ट कराया था. सभी विधायकों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.