नई दिल्ली:चीन में फैले कोरोना वायरस का असर जहां देश के अलग-अलग राज्यों में देखने को मिला है तो वहीं राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एक पॉजिटिव केस सामने आया है. हालांकि अस्पताल ने इस बात की पुष्टि नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि मरीज को आइसोलेशन वार्ड में रखकर उपचार दिया जा रहा है.
कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव केस आया सामने आइसोलेशन वार्ड नंबर-5 में मरीज
अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राम मनोहर लोहिया अस्पताल में सिंगापुर से यात्रा कर दिल्ली आए एक शख्स को भर्ती किया गया था. कोरोना वायरस के संदिग्ध होने के चलते उसकी रिपोर्ट को पूर्ण जांच के लिए भेजा गया. अहम बात यह है कि उस रिपोर्ट में पॉजिटिव वायरस पाया गया है, इसके बाद लगातार डॉक्टरों की टीम उसे उपचार दे रही है.
एक बार फिर पुणे जाएगा सैंपल
गौर करने वाली बात यह है कि पुणे से सैंपल की रिपोर्ट सामने आ चुकी है, लेकिन डॉक्टर इस मामले में गंभीरता को देखते हुए दोबारा सैंपल पुणे भेज रहे हैं. जिससे की स्थिति स्पष्ट हो सके, हालांकि राम मनोहर लोहिया अस्पताल में डॉक्टरों की टीम लगातार आइसोलेशन वार्ड में रखकर ट्रीटमेंट दे रही है. सोमवार को एक बार फिर सेम्पल लेकर पुणे भेजा गया है.
गौरतलब है कि सोमवार दोपहर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया था कि राजधानी दिल्ली में भी पॉजीटिव केस आया है और उसकी जांच की जा रही है. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट किया कि किस अस्पताल में मरीज को रखा गया है. फिलहाल राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव केस सामने आया है. हालांकि अस्पताल इस बात की ऑफिशियल जानकारी नहीं दे रहा है.