दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रकाश पर्व: 11-12 नवंबर को ऑड-ईवन नहीं, तीर्थ यात्रा योजना में करतारपुर साहिब शामिल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉफ्रेंस में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली में ऑड-ईवन 11 और 12 नवंबर को लागू नहीं होगा.

काश पर्व के मद्देनजर दिल्ली में 11- 12 नवंबर को ऑड-इवन नहीं

By

Published : Nov 8, 2019, 5:57 PM IST

नई दिल्ली: गुरुनानक जयंती के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने सिख समुदाय के लोगों के लिए दो बड़े फैसले किए हैं. मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना में दिल्ली सरकार ने करतारपुर साहिब को भी शामिल करने को सैद्धांतिक मंजूरी ने दे दी है. इसके अलावा 11 और 12 नवंबर को दिल्ली में ऑड-ईवन लागू नहीं होगा.

प्रकाश पर्व पर दिल्ली में ऑड ईवन नहीं
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉफ्रेंस में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली में ऑड-ईवन 11 और 12 नवंबर को लागू नहीं होगा. 12 नवंबर को गुरु नानक जी की 550 वी जयंती पर बड़े पैमाने पर जश्न मनाने की तैयारी की जा रही है. दिल्ली सरकार ने सिख समुदायों की मांग पर 11 नवंबर को नगर कीर्तन तथा 12 नवंबर को गुरु नानक जयंती पर ऑड ईवन योजना को लागू नहीं करने का फैसला लिया है.

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में करतारपुर साहिब शामिल
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर कल से चालू हो जाएगा. यह सिख समुदाय का प्रमुख तीर्थ स्थल है. इसीलिए दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में करतारपुर साहिब को भी शामिल करने का फैसला लिया है. अब अमृतसर-बाघा बॉर्डर के लिए रूट में ही करतारपुर साहिब को भी शामिल कर दिया जाएगा. इसे दिल्ली कैबिनेट ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. आगे इसकी रूपरेखा कैसे होगी ये सब तय किया जाएगा.

बता दें कि करतारपुर साहिब सिखों के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है. ये कॉरिडोर भारत सरकार ने तैयार कराया है. जिस पर कल से आवाजाही हो सकेगी. यहां जाने के लिए किसी तरह की वीजा की जरूरत नहीं होगी. केंद्र सरकार की तरफ से सिख समुदाय लोगों के लिए यह एक बड़ा तोहफा है. दिल्ली सरकार ने भी करतारपुर साहिब को जिस तरह मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में शामिल किया है, इससे दिल्ली के सिखों को लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details