नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हर दिन किसी ना किसी इलाके के कई लोगों में एक साथ कोरोना संक्रमण की खबर आ रही है. इसके मद्देनजर सरकार उस पूरे इलाके या जरूरत भर के हिस्से को हॉट स्पॉट (कंटेंमेंट जोन) घोषित कर सील करती जा रही है, ताकि संबंधित इलाके में संक्रमण और ना बढ़ पाए. मंगलवार शाम तक हॉट स्पॉट्स की संख्या 84 थी. लेकिन दिल्ली सरकार ने तीन नए इलाकों को कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया है.
ये तीन नए इलाके हैं-
1. गली नम्बर 2,3,4 देवली
2. शिव मंदिर वाली गली, हर्ष विहार, हरि नगर एक्सटेंशन
3. H-300 से 739/16, कृष्णापुरी मेन रोड मंडावली
बीते दिन 84 थी संख्या
आपको बता दें कि दिल्ली में सबसे पहले 8 अप्रैल को सरकार ने एक जगह से कोरोना के कई मामले सामने आने के बाद हॉट स्पॉट्स चिन्हित करने की शुरुआत की थी. शुरुआती दिन 20 स्थानों को कंटेंमेंट जोन घोषित कर उन्हें सील किया गया था. तब से अब तक ऐसे इलाकों की संख्या लगातार बढ़ी है. सोमवार को दिल्ली सरकार ने 84 इलाकों को हॉट स्पॉट घोषित किया था, जिसमें मंगलवार शाम 3 की बढ़ोतरी हुई और यह संख्या 87 तक पहुंच गई.