नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. वहीं इस बार कोरोना महामारी के चलते दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है. इस दौरान दाखिले से जुड़े कई सवालों से छात्र परेशान हैं. खास तौर पर ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के छात्र जानना चाहते हैं कि क्या पुराने सर्टिफिकेट के साथ वह दाखिला ले सकते हैं.
वहीं दाखिला समिति के सदस्य डॉ. सुमन कुमार ने बताया कि छात्र पुराने सर्टिफिकेट के साथ दाखिले के लिए रेजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. लेकिन दाखिला प्रक्रिया शुरू होने पर उन्हें 31 मार्च 2020 के बाद जारी हुआ सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा.