नई दिल्ली:दिल्ली महिला आयोग ने 15 साल की मुस्लिम लड़की से बाल विवाह और प्रताड़ना के मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी (notice issued to delhi police in child marriage) किया है. लड़की ने आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें उसने बताया कि उसकी शादी फरवरी 2022 में 15 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुई थी. लड़की ने बताया कि उसके गर्भवती होने के बाद उसके ससुराल वालों ने गर्भपात कराने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे. उसने आरोप लगाया है कि उसका पति और ससुराल वाले अक्सर उसके साथ मारपीट करते हैं.
पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने उसे गर्म तवे, बिजली के तार और पेंचकस से भी मारा. उसने कहा कि उसके पति ने उसे ससुराल से निकाल दिया जिसके बाद वह दिल्ली में अपने माता पिता के घर आ गई जहां वर्तमान में रह रही है. संबंध में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. आयोग ने मामले में की गई एफआईआर की कॉपी के साथ गिरफ्तारियों का विवरण मांगा है. इस मामले में आयोग ने 22 दिसंबर तक कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है.