दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नॉर्थ MCD: अनिश्चितकालीन हड़ताल का 27वां दिन, कर्मचारियों ने की वेतन की मांग

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के 50 फ़ीसदी कर्मचारी अब भी वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं. वहीं निगम का प्रशासनिक कामकाज देखने वाले कर्मचारी अब भी जस के तस हड़ताल पर बैठे हुए हैं.

north mcd strike continued 27th day as workers not get salary
नॉर्थ MCD की अनिश्चितकालीन हड़ताल 27वें दिन भी जारी

By

Published : Feb 2, 2021, 6:07 PM IST

नई दिल्ली:नॉर्थ एमसीडी के लगभग 50 फ़ीसदी कर्मचारी अब भी वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं. आज लगातार हड़ताल का 27वां दिन है. सिर्फ सफाई कर्मचारी, नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ को दिसंबर तक का वेतन जारी किया गया है. इसके बाद यह सभी लोग अपने-अपने काम पर वापस लौट गए हैं. वहीं निगम का प्रशासनिक कामकाज देखने वाले कर्मचारी अब भी जस के तस हड़ताल पर बैठे हुए हैं. हड़ताल पर बैठे हुए कर्मचारियों को सितंबर महीने तक का ही वेतन मिला है. कर्मचारी आर्थिक बदहाली से गुजर रहे हैं. यहां तक कि कर्मचारियों को अब उधार मिलना तक बंद हो गया है.

नॉर्थ MCD की अनिश्चितकालीन हड़ताल 27वें दिन भी जारी

कर्मचारियों की आवाज को किया जा रहा अनसुना

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान निगम कर्मचारियों ने साफ तौर पर कहा कि हालात इतने खराब हो गए हैं कि वह आत्महत्या का रास्ता भी अपना सकते हैं. वही महिला कर्मचारियों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जिस तरह से कर्मचारियों की आवाज को अनसुना किया जा रहा है यह गलत है. जब तक हमें हमारे हक का वेतन नहीं मिलेगा तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें:-दिल्ली के लैंडफिल साइट्स के कचरों के निस्तारण के लिए समन्वय से काम करें दिल्ली सरकार और तीनों नगर निगम

देखा जाए तो बकाया वेतन और एरियर की मांग को लेकर निगम कर्मचारियों की हड़ताल का आज लगातार 27वां दिन है, लेकिन अभी तक सभी निगम कर्मचारियों को उनके हक का वेतन नहीं मिला है. 50 प्रतिशत कर्मचारी ऐसे हैं जिन्हें सितंबर महीने तक का वेतन मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details