दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

North MCD ने बढ़ाई संपत्ति कर भरने की अंतिम तारीख - Mayor Raja Iqbal Singh

नॉर्थ एमसीडी ने संपत्ति कर भरने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. नॉर्थ एमसीडी के नागरिक 15 जुलाई तक संपत्ति कर जमा करा सकते हैं. नागरिकों की सुविधा को देखते हुए फैसला लिया गया है. समय से संपत्ति कर भरने पर निगम जनता को 15% की अतिरिक्त छूट दे रही है. वहीं, कोरोना टीकाकरण (Corona vaccination) करवाने वाले परिवारों को अतिरिक्त 3% की छूट मिलेगी.

नॉर्थ एमसीडी
नॉर्थ एमसीडी

By

Published : Jul 1, 2021, 8:29 PM IST

नई दिल्ली :नॉर्थ एमसीडी द्वारा गुरुवार को प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी गई है कि दिल्ली की जनता को सुविधा और राहत देने के मद्देनजर वित्तीय वर्ष 2021-22 में संपत्ति कर भरने के लिए अंतिम तारीख बढ़ाकर अब 15 जुलाई कर दिया गया है. बता दें कि समय पर एकमुश्त भुगतान करने पर 15% की छूट संपत्ति कर पर, निगम दे रही है.

इसके साथ ही कोरोना का टीकाकरण (Corona Vaccination) कराने वाले परिवार को संपत्ति कर में अतिरिक्त 3% की छूट दी जा रही है. जबकि, ऑनलाइन संपत्ति कर भरने पर, पहले से ही 2% की अतिरिक्त छूट है. कुल मिलाकर नागरिक 15+3+2 यानी कि कुल 20% छूट का लाभ ले सकते हैं.

मेयर राजा इकबाल सिंह (Mayor Raja Iqbal Singh) ने बताया कि अंतिम दिनों में नागरिकों के उत्साह को देखते हुए संपत्ति कर जमा करवाने की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है. संपत्ति कर जमा करवाने की अंतिम तिथि बढ़ने से निगम के राजस्व में भी वृद्धि होगी और कोरोना टीकाकरण में भी लोगों का उत्साह बढ़ेगा. अंतिम तिथि बढ़ने से, उन नागरिकों को संपत्ति कर जमा करवाने में आसानी होगी, जो किन्ही कारणों से, अभी तक संपत्ति कर जमा नहीं करवा पाए थे.

बढ़ाई गई संपत्ति कर भरने की अंतिम तारीख

ये भी पढ़ें-दिल्लीवासियों को जल्द मिलेगी विश्वस्तरीय पार्किंग सुविधा, 70% तक काम पूरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details