नई दिल्लीः पहले दंगे और अब लॉकडाउन की वजह से पिछले 3 महीने से उत्तर पूर्वी दिल्ली पूरी तरह से बंद है. दंगे के बाद जब तक हालात सुधारते तब तक पूरी दिल्ली में लॉकडाउन लग गया था. जिसके बाद से ही यहां की सभी व्यवसायिक गतिविधियां पूरी तरह से बंद है. गौरतलब है कि फरवरी महीने के अंत में उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा भड़की थी. जिसमें 50 से भी ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.
उस समय भी उत्तर पूर्वी दिल्ली लगभग 15 दिनों के लिए बंद था. उसके बाद जैसे ही हालात सामान्य होने लगे तब तक दिल्ली में कोरोना का संक्रमण फैलने लगा जिसके बाद देशव्यापी लॉकडाउन घोषित किया गया. इसके चलते पिछले डेढ़ महीने से भी ज्यादा समय से उत्तर पूर्वी दिल्ली की सभी व्यवसायिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप है.
कामगारों का गढ़ है उत्तरी पूर्वी दिल्ली