नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में जो अस्पताल केवल कोविड-19 को लेकर काम कर रहे थे, वहां नॉन कोविड सुविधाएं शुरू किए गए एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है. अब उन अस्पतालों में नॉन कोविड मरीज भी इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में कोरोना के सबसे बड़े अस्पताल एलएनजेपी में भी नॉन कोविड के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसको लेकर अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने खास जानकारी दी.
डॉ. सुरेश कुमार ने बताया अस्पताल में अब रोजाना 500 से 600 नॉन कोविड मरीज आ रहे हैं. मरीजों की सुविधाओं के लिए नए साल से ही सभी ओपीडी, इमरजेंसी सेवाएं और सर्जरी शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि करीब 100 से ज्यादा डिपार्टमेंट खोल दिए गए हैं. ऑपरेशन थिएटर और मेडिसिन आदि से जुड़े सभी डिपार्टमेंट काम कर रहे हैं. गायनी, ऑर्थोपेडिक समेत अलग-अलग डिपार्टमेंट में रोजाना करीब 100 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-LNJP पहुंचे विजय गोयल और जयप्रकाश, गुलाब देकर किया डॉक्टर्स का उत्साहवर्धन