दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

AAP विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. फर्जीवाड़े के आरोप में विधायक के खिलाफ वारंट जारी किया गया.

अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ गैर जमानती वारंट

By

Published : Nov 11, 2019, 7:14 PM IST

नई दिल्ली: मॉडल टाउन से आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. यह वारंट कोर्ट ने अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ कोर्ट में पेश ना होने पर जारी किया है.

अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ 2013 में दंगा भड़काने और फर्जीवाड़ा करने का आरोप है.

अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ गैर जमानती वारंट

विधायक पर फर्जीवाड़े का आरोप

पूरे मामले में मॉडल टाउन के पूर्व कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह तवर ने आरोप लगाते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी सरकार दंगा और मारपीट करने की वजह से सत्ता में आई थी. आज वह इन्हीं मुद्दों के बीच घिरकर रह गई है. फर्जीवाड़े की शिकायत मॉडल टाउन के पूर्व बीजेपी विधायक प्रत्याशी विवेक गर्ग की.

विधायक ने अपनी मां को अपने आश्रित बताते हुए दो लाख रुपये का मेडिक्लेम से इलाज कराने का फर्जीवाड़ा किया था. जबकि 2015 के चुनावी हलफनामे में अखिलेश पति त्रिपाठी ने अपने माता पिता को अपना आश्रित नहीं बताया था. कोर्ट ने पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट मांगी तो पुलिस ने कहा कि विधायक ने विधानसभा सचिवालय को मेडिक्लेम की रकम वापस लौटा दी थी.

पूरे मामले में कांग्रेस के पूर्व मॉडल टाउन से विधायक ने व्यक्तिगत आरोप ना लगाते हुए पार्टी पर आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी के विधायकों पर कई मुकदमे दर्ज है. अधिकारियों के साथ मारपीट करने, दंगा भड़काने और दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों साथ मारपीट करने का आरोपों से भी अभीतक इन्हें पूरी तरह से जमानत नहीं मिली है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने इनके विधायक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details