दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा पुलिस ने एक्सप्रेस वे पर रेसिंग कर रहे चालकों के बाइक किए सीज, दी वॉर्निंग - नोएडा पुलिस ने बाइक किए सीज

नोएडा पुलिस ने 6 बाइक्स सीज (Noida police seized bikes) किए हैं. इन बाइक्स पर बाइकर्स एक्सप्रेस वे पर रेसिंग कर रहे थे. पुलिस ने बाइक सीज कर चालकों को आगे से बाइक रेसिंग नहीं करने की चेतावनी दी.

Noida police seized bikes
Noida police seized bikes

By

Published : Dec 18, 2022, 4:17 PM IST

नोएडा पुलिस ने एक्सप्रेस वे पर रेसिंग कर रहे चालकों के बाइक किए सीज

नई दिल्ली/नोएडा:अक्सर देखा जाता है कि एक्सप्रेस-वे पर महंगी-महंगी बाइक्स पर सवार होकर रेसिंग करने वाले हवा से बातें करते हुए गाड़ियों को दौड़ा रहे हैं. ऐसा ही कुछ रविवार को नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के महामाया फ्लाईओवर के पास देखने को मिला, जहां आधा दर्जन बाइकर्स नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वाले एक्सप्रेस-वे पर रेसिंग कर रहे थे. इस मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब आधा दर्जन महंगी बाइक्स को अपने कब्जे में लेते हुए उन्हें सीज (Noida police seized bikes) कर थाने ले आई. साथ ही बाइक्स को चलाने वाले चालकों को पुलिस ने वॉर्निंग दी.

पुलिस ने किया आधा दर्जन रेसिंग बाइक्स को सीज:नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस को सूचना मिली कि 6 बाइक्स पर युवक सवार होकर नोएडा के महामाया होते हुए ग्रेटर नोएडा के परी चौक की तरफ रेस लगाते हुए जा रहे थे. सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए सभी छह बाइकर्स को महामाया से महज चंद कदम की दूरी पर ही पकड़ लिया. गाड़ियों की रफ्तार और हाईवे पर रेस लगाने सहित अन्य मामलों में दोषी पाते हुए सभी 6 बाइकों को थाना पुलिस द्वारा सीज किया गया है. साथ ही वाहनों को चलाने वाले सभी चालकों को पुलिस द्वारा हिदायत दी गई है कि भविष्य में अगर इस तरह बाइक रेसिंग करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में दोस्त के बर्थडे में गए तीन बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, अपहरण का मामला दर्ज

वहीं इस संबंध में थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान का कहना है कि पकड़ी गई बाइक्स को 207 MV एक्ट में सीज किया गया है. वहीं बाइक के चालक कुछ दिल्ली के रहने वाले हैं और कुछ नोएडा के रहने वाले हैं. यह थानाक्षेत्र में बाइक रेसिंग करते हुए पहली बार पकड़े गए हैं, जिसके चलते इनको वॉर्निंग देकर छोड़ा गया है. भविष्य में पकड़े जाने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अन्य किसी के भी द्वारा हाईवे पर बाइकों या अन्य किसी गाड़ी की रेसिंग करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details