नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा पुलिस ने दो शातिर स्नैचरों को गिरफ्तार किया है, जो महंगे शौक और ऐशो आराम की जिंदगी जीने के लिए लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपित अब तक 50 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है. आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने चोरी का सामान तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी व शस्त्र बरामद किया है. आरोपी परवेज के पास से पुलिस ने एयर टिकट भी बरामद किया है, जो मुंबई का बताया जा रहा है.
थाना सेक्टर-24 नोएडा क्षेत्र के सेक्टर-53 में एक महिला ने चैन स्नैचिंग के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था. अपराध की गंभीरता को देखते हुए तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से डाटा एकत्र किया गया. एक टीम के द्वारा लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई. साथ ही लूट करने वाले अपराधियों का डोजियर चेक किया गया. बीट पुलिसिंग के माध्यम से लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी लेते हुए संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की प्रभावी चेकिंग की गई. इसी क्रम में आरोपी परवेज आलम और मिनमोय को गिरफ्तार किया गया.
आरोपियों के कब्जे से नोएडा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लूटी गई 6 सोने की चैन, 1 सोने की टिकली, 80 सफेद चमकदार हीरेनुमा पत्थर, एक तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, 315 बोर बरामद किया गया. साथ ही घटना में प्रयुक्त एक टीवीएस एन्टोर्क और सोने की चैनों को बेचकर प्राप्त 21,330 रूपए नकद बरामद किए गए हैं.
डीसीपी नोएडा का बयान:डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी परवेज आलम उर्फ सोनू ने बताया कि इसके द्वारा वर्ष 2013 से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में पार्क, स्कूल, मार्केट में आने जाने वाली महिलाओं और पुरुषों से सोने की चैन छिनकर दिल्ली भाग जाता था. लूटी हुई सोने की चैन को करोल बाग, दिल्ली में रहने वाले अपने साथी मिनमोय पुत्र निमाई को बेच देता है. मिनमोय लूटी हुई चैन को तत्काल गलाकर उसकी गिन्नी बनाकर अन्य सोने के आभूषण बनवा लेता था. यह दोनों शातिर किस्म के अपराधी है. परवेज उर्फ सोनू के विरूद्ध गाजियाबाद-दिल्ली में 35 से अधिक मुकदमें चैन लूट, गैंगस्टर एक्ट के पंजीकृत है.