नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया, जिसके द्वारा एनसीआर क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता था. फिर उन वाहनों को अपनी गाड़ी बताकर ओएलएक्स के माध्यम से ओने पौने दामों पर लोगों को बेच देता था. थाना सेक्टर 24 पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर दिल्ली के विभिन्न जगहों से चोरी की हुई 10 मोटरसाइकिल बरामद किया. आरोपियों को पुलिस ने सिटी सेंट्रल मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया.
एडीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ वाहन चोर एक बाइक पर सवार होकर सिटी सेंटर के पास से गुजर रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग शुरू की. इस दौरान सेक्टर 32-ए के आमोर बिल्डिंग के पास से बाइक पर सवार होकर जा कर रहे, दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया. पूछताछ में पता चला कि दोनों वाहन चोर हैं. आरोपितों की पहचान रितिक पुत्र सूरज वाल्मीकि निवासी सलारपुर कॉलोनी तथा अजय कुशवाहा पुत्र राजेश कुशवाह निवासी ग्राम बरौला के रूप में हुई. दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद किया गया.