नई दिल्ली/नोएडा:अगर आपकी गाड़ी पार्किंग में खड़ी है, तो यह मत समझना कि वहां आपकी गाड़ी पूरी तरह से सुरक्षित है, क्योंकि अब पार्किंग में भी खड़ी गाड़ी से पार्ट चोरी होने के मामले सामने आ रहे हैं. दरअसल, नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को एक गैंग का खुलासा किया है, जिसके द्वारा पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से उसकी पार्ट चोरी करने का काम किया जाता था. पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को पकड़ा है, जबकि इनका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के लिए थाना पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस में चोरी के काफी सामान बरामद किए हैं. साथ ही उस उपकरण को भी बरामद किया गया है, जिनके माध्यम से इनके द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता था. दोनों आरोपियों को पुलिस ने नेहरू युवा केंद्र के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपितों की पहचान कृष्णा शास्वत और उदित के रूप में की गई है, जो अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को बनाते थे निशाना:गिरफ्तार 2 अभियुक्तों के कब्जे से 1 केटलिक केनवेटर, 1 इन्टर कुलर, 2 एयर फिल्टर असेंबली, 1 ब्रेक बूस्टर, 1 बिसकस फेन, 1 इसीएम, 1 ब्लोअर मोटर, 2 जेक, 1 पाना, 1 लोहे की रोड और 2 स्क्रू बरामद हुआ है.