एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी नई दिल्ली/ नोएडा: नवरात्रि और रमजान दोनों ही त्योहार एक साथ होने के चलते सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न ना हो और सौहार्दपूर्ण माहौल में दोनों ही त्यौहार सकुशल संपन्न हो. इसके लिए नोएडा पुलिस द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है. दरअसल मंदिर से लेकर मस्जिद तक 24 घंटे पुलिस की तैनाती की गई है, ताकि किसी असामाजिक तत्वों द्वारा सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास न किया जा सके.
एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सभी प्रकार की स्थितियों और परिस्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह से नोएडा पुलिस तैयार है. किसी के भी द्वारा कोई गड़बड़ी पैदा की गई, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. मंदिर से लेकर मस्जिद तक 24 घंटे पुलिस की तैनाती की गई है, ताकि किसी असामाजिक तत्वों द्वारा सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास न किया जा सके. उन्होंने बताया कि जनपद में धारा 144 लागू है, जिसका शत-प्रतिशत पालन कराने के लिए सभी को निर्देशित किया गया है . कानून और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ वैधानिक उचित कार्रवाई की जाएगी.
लाउड इनहेलर और पीएस सिस्टम के जरिए लोगों से शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि ड्रोन कैमरे की मदद से मंदिरों और मस्जिदों पर आने-जाने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है, ताकि कोई भी गड़बड़ी करने वाला भीड़ में शामिल ना हो सके. एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सौहार्द और शांति व्यवस्था भंग करने वालों को विशेष संदेश है कि पुलिस किसी भी हाल में उन्हें बख्शने वाली नहीं है. वर्दी में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाने के साथ ही प्राइवेट में भी पुलिसकर्मी महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाए गए हैं. खासतौर से उन स्थानों पर जो संवेदनशील और अतिसंवेदनशील के रूप में चिन्हित किए गए हैं.
जिन स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था करने में समस्या आ रही है, उन स्थानों पर ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की जा रही है. सुरक्षा के साथ ही QRT की टीम भी महत्वपूर्ण जगहों पर लगाई गई है. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि जितने प्रमुख मंदिर और मस्जिद हैं, वहां पर दो शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है. अगर ज्यादा भीड़ है, तो उसको नियंत्रित करने के लिए विशेष पुलिस बल लगाया गया है. इसके अलावा किसी जागरण सहित अन्य कार्यक्रमों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें:Ram Navami 2023 : राम नवमी पर ऐसे कैसे करें भगवान की पूजा, इन चीजों का बांटें प्रसाद