नई दिल्ली/नोएडा:कोरोना के नए वेरिएंट के आने के बाद से एक बार फिर कोरोना को लेकर दहशत बनी हुई है. जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है या फिर बूस्टर डोज लगवाने के लिए अस्पताल का चक्कर काट रहे हैं उन लोगों के लिए अब जिला अस्पताल के साथ ही प्राथमिक केंद्र और सामुदायिक केंद्र पर वैक्सीन उपलब्ध है. लोग कोविड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर लगवा सकते हैं.
दरअसल, एक लंबे समय से नोएडा में कोरोना की वैक्सीन खत्म हो गई थी और लोग सीएमओ कार्यालय से लेकर जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चक्कर लगाने में लगे थे. लोगों की विशेष मांग और नए वेरिएंट को देखते हुए प्रशासन के निर्देश पर गौतमबुद्ध नगर जनपद में 21,300 कोरोना की वैक्सीन आई हैं. इसमें लोग टीका लगवाने के लिए कोविड पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाकर लगवा सकते हैं. जनपद में फिलहाल कोवीशिल्ड वैक्सीन उपलब्ध है. कोवैक्सिन अभी नहीं है. आज यानी गुरुवार से वैक्सीन लगने लगी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि प्रिकॉशन डोज पर ज्यादा फोकस किया जाएगा.