नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के चरखा गोल चक्कर के पास सोमवार सुबह बस चालक ने टक्कर मारकर बाइक सवार महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया. राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, मामूली रूप से घायल महिला के भतीजे को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी बस चालक की तलाश शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि रायपुर गांव की 50 वर्षीय सामवती सोमवार सुबह भतीजे के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रही थी. बाइक जब चरखा गोल चक्कर के पास पहुंची तभी पीछे से आए बस चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला बाइक से करीब दो मीटर दूर जाकर सिर के बल गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई. अस्पताल ले जाते समय ही महिला की मौत हो गई. इस दौरान बाइक चला रहा महिला का भतीजा भी घायल हो गया. राहगीरों ने बताया कि हादसे के बाद बस चालक महिला को अस्पताल पहुंचाने की बजाय मौके से फरार हो गया.
अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौतःनोएडा के एफएनजी रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से पैदल जा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है. सेक्टर-113 थाना प्रभारी ने बताया कि महोबा के 49 वर्षीय महेंद्र अहिरवार रविवार देर शाम को जब एफएनजी रोड से गुजर रहे थे, तभी अज्ञात वाहन के चालक ने टक्कर मारकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. मौके पर ही महेंद्र की मौत हो गई.
सेक्टर 20 बिजली घर के सामने सड़क हादसे में मौतःइसके अलावा सेक्टर 20 बिजली घर के सामने एक सड़क हादसे में जगदीश प्रसाद शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां मौत हो गई. इस मामले में परिजनों ने अब तक पुलिस से शिकायत नहीं की है.