नई दिल्ली: दिल्ली आम आदमी पार्टी के संयोजक गोपाल राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
'केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को नहीं बुलाया जाएगा' - दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020
आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के शपथ समारोह में दूसरे राज्यों के राजनीतिक नेताओं के अलावा कोई भी मुख्यमंत्री को आमंत्रित नहीं किया जाएगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अरविंद केजरीवाल के शपथ समारोह में दूसरे राज्यों के राजनीतिक नेताओं के अलावा कोई भी मुख्यमंत्री को आमंत्रित नहीं किया जाएगा.
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में एक बार फिर से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस बार आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर कब्जा किया है. इसलिए ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा था कि भाजपा विरोधी नेताओं व मुख्यमंत्रियों को केजरीवाल के शपथ समारोह में एक मंच पर देखा जा सकता है.
Last Updated : Feb 13, 2020, 10:45 AM IST