नई दिल्ली: नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) ने शनिवार को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में पेंशन अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया. इस मौके पर एनएमओपीएस राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु और दिल्ली के तमाम सरकारी उपक्रम के पदाधिकारी मौजूद रहे.
इस दौरान एनएमओपीएस की दिल्ली इकाई के प्रभारी अरविंद सिंह ने कहा कि हमारी ओल्ड पेंशन की मांग हम शांतिपूर्ण तरीके से कर रहे हैं. सरकार को इसे तुरंत बहाल करने की दिशा में कदम उठाना चाहिए. देश के विभिन्न प्रदेशों में छह राज्य पहले ही अपने राज्यों में ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू कर चुके हैं. आगामी एक अक्टूबर को को दिल्ली के राजघाट पर देशभर से हजारों की संख्या में लोग एकत्र होकर शांतिपूर्ण तरीके से महाप्रदर्शन करेंगे, इसके लिए हमने पूरी तैयारी कर ली है.
वहीं संगठन के यूपी प्रदेश की प्रभारी नीतू सिंह ने कहा कि कर्मचारियों के रिटायर होने के बाद, उनके परिवार के साथ कई अन्य लोगों का घर पेंशन से चलता है. इसमें ड्राइवर, घरेलू सहायक, माली आदि शामिल हैं. पेंशन नहीं मिलने के हालात में सभी के जीवनयापन पर विपरीत प्रभाव पड़ता है.