नई दिल्ली: नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए दिल्ली पुलिस ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था जोन एक) दीपेंद्र पाठक ने बताया कि 2 साल बाद बिना किसी बंदिश के लोग जश्न मनाने निकलेंगे. नव वर्ष के मौके पर पूरे शहर में व्यापक गश्त की जाएगी. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कनॉट प्लेस, चाणक्यपुरी और हौजखास समेत भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये जाएंगे. सरकारी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित जिलों की पुलिस ने रेस्तरां, होटल और पब के मालिकों और प्रबंधकों से संपर्क कर लिया है.
कनॉट प्लेस और आसपास के क्षेत्रों में यह होगी व्यवस्था
- कनॉट प्लेस की ओर जाने वाले वाहनों को मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रंजीत सिंह फ्लाइओवर, मिंटो रोड - दीनदयाल उपाध्याय मार्ग क्रासिंग, चेम्सफोर्ड रोड, आरके आश्रम मार्ग- चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, गोल मार्केट, जीपीओ नई दिल्ली, पटेल चौक, कस्तूरबा गांधी रोड-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जय सिंह रोड-बंगला साहिब लेन रोड-बंगला साहिब लेन प्लेस बूटा सिंह मार्ग, एस्टेट एंट्री रोड-नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और विंडसर प्लेस से आगे आने की अनुमति नहीं होगी. कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी सर्कल में किसी भी प्रकार के वाहनों के आवागमन की अनुमति नहीं होगी.
-----------------
कनॉट प्लेस जाने वाले लोग यहां खड़े कर सकेंगे वाहन
- गोल डाकखाना के पास
- काली बाड़ी मार्ग
- पंडित पंत मार्ग
- भाई वीर सिंह मार्ग
- आकाशवाणी के पीछे रकाबगंज रोड पर पटेल चौक के पास
- बड़ौदा हाउस तक कॉपरनिकस मार्ग पर मंडी हाउस के पास
- मिंटो रोड पर दीन दयाल उपाध्याय मार्ग और प्रेस रोड क्षेत्र
- पंचकुइयां रोड पर आरके आश्रम मार्ग, चित्रगुप्त रोड और बसंत रोड पहाड़गंज की ओर
- केजी मार्ग पर फिरोजशाह रोड के पास और केजी मार्ग से 'सी' हेक्सागन तक
- विंडसर प्लेस के पास
- राजेंद्र प्रसाद रोड
- रायसीना रोड पर
- पेशवा रोड पर गोल मार्केट के पास
- भाई वीर सिंह मार्ग व आरके आश्रम रोड के साथ सर्विस रोड, जंतर मंतर रोड
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से निकास होगा बंद
डीएमआरसी ने नए साल की सुरक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है. 31 दिसंबर को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद निकास बंद हो जाएगा. हालांकि इस दौरान राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से मेट्रो में प्रवेश करने वाले यात्रियों के लिए मेट्रो स्टेशन खुला रहेगा. ऐसे में पर्यटकों को इसी के अनुसार अपनी यात्रा सुनिश्चित करने की अपील की गई है.
सुरक्षा को लेकर तैनात रहेंगे मोबाइल गश्ती वाहन
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोबाइल गश्ती वाहन तैनात किए गए हैं. पुलिस चौकियों को मजबूत किया गया है. जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था जांचने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है. महिला सुरक्षा के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सादे कपड़ों में महिला पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे. महिलाओं से छेड़छाड़ करने या उन्हें परेशान करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के 50 ऐसे स्थानों को चिह्नित किया गया है, जहां पर नव वर्ष की पूर्व संध्या पर लोगों की भीड़ हो सकती है. उन जगहों पर व्यापक स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए शहर में आतंकवाद रोधी उपाय भी किए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी की मां हीरा बा के निधन पर देश में शोक की लहर, इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि