नई दिल्ली: सीआरएस इंस्पेक्शन के बाद आखिरकार नई दिल्ली तिलक ब्रिज सेक्शन पर बनी दो अतिरिक्त लाइन शुरू हो गई है. गुरुवार को इन लाइनों पर नई गाड़ियां चलाई गईं. प्लानिंग के मुताबिक अब इन लाइनों पर नई सर्विसेज की भी तैयारियां हो रही है.
शुरू हुई तिलक ब्रिज-नई दिल्ली सेक्शन की नई लाइनें, ट्रेन चलाने को मिली मंजूरी - etv bharat
दिल्ली के तिलक ब्रिज पर बनी दो अतिरिक्त लाइन शुरू हो गई है. साथ ही इन लाइनों पर ट्रेन चलाने को मंजूरी मिल गई है.
लाइनों पर ट्रेन चलाने को मिली मंजूरी
दिल्ली मंडल के अधिकारियों ने बताया कि दोनों लाइनों पर कल दोपहर ट्रेन चलाने को लेकर मंजूरी मिल गई थी. पांचवी लाइन पर सबसे पहले हजरत निजामुद्दीन-गाजियाबाद ईएमयू और छठी लाइन पर नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी को चलाया गया. काम होने के चलते कई जगहों पर स्पीड रिस्ट्रिक्शन लगाए गए हैं. हालांकि, इन्हें बहुत जल्दी हटा लिया जाएगा.
चार नई सर्विस शुरू करने का था प्लान
उन्होंने बताया कि प्लानिंग के तहत नई लाइनों के शुरू हो जाने के बाद तिलक से चार नई सर्विस शुरू करने का प्लान था. ऐसे में नई सर्विसेज के प्लान पर भी काम किया जा रहा है. मंडल अधिकारी बताते हैं कि अभी के समय में प्रस्ताव मुख्यालय में मंजूरी के लिए गया हुआ है. बहुत जल्दी इस पर मंजूरी मिल सकती है जिसके बाद यहां गाड़ियों को चलाया जाएगा.