खुशखबरी: रविवार को भी चलेगी नई दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी
गाड़ी संख्या 12045 अभी के समय में सोमवार से शनिवार तक नई दिल्ली से चंडीगढ़ तक जाती है. यह गाड़ी रूट पर चलने वाली प्रीमियम गाड़ी तो है ही, साथ ही लोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी है. ऐसे में लगातार डिमांड आ रही थी कि गाड़ी को रविवार के दिन भी चलाया जाना चाहिए.
शताब्दी एक्सप्रेस
नई दिल्ली: दिल्ली से चंडीगढ़ तक जाने वाली नई दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी एक्सप्रेस अब रविवार के दिन भी चला करेगी. रेलवे बोर्ड के अप्रूवल के बाद दिल्ली मंडल ने ये फैसला किया है. मार्च महीने से इसकी शुरुआत की जाएगी.
दरअसल, गाड़ी संख्या 12045 अभी के समय में सोमवार से शनिवार तक नई दिल्ली से चंडीगढ़ तक जाती है. यह गाड़ी रूट पर चलने वाली प्रीमियम गाड़ी तो है ही, साथ ही लोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी है. ऐसे में लगातार डिमांड आ रही थी कि गाड़ी को रविवार के दिन भी चलाया जाना चाहिए. लिहाजा अभी के समय में इसे रविवार के दिन भी चलाने का फैसला किया गया है.उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब गाड़ी को रविवार की जगह बुधवार को मेंटेनेंस के लिए रखा जाएगा. ऐसे में जो गाड़ी सोमवार से शनिवार चलती थी, अब वह गुरुवार से मंगलवार चलेगी. रविवार को चलने के बाद इसका फायदा लाखों यात्रियों को होगा जो अभी के समय में रविवार के दिन इस समय के विकल्प तलाशते रहते हैं.बता दें कि यह नई दिल्ली चंडीगढ़ शताब्दी, नई दिल्ली से शाम 7:15 पर रवाना होती है. जबकि चंडीगढ़ रात 10:45 पर पहुंचती है. रास्ते में यह करनाल और अंबाला कैंट रुकते हुए जाती है.