नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. 28 मई को नई दिल्ली जिले के सभी रास्ते सुबह साढ़े पांच बजे से शाम तीन बजे तक आम लोगों के लिए बंद रहेंगे. केवल सार्वजनिक परिवहन, सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवार, स्थानीय निवासी और आपातकालीन वाहनों को ही जाने दिया जाएगा.
जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायत करने की योजना है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस की कोशिश होगी की खाप पंचायत का आयोजन न हो. इसको लेकर अनुमति नहीं दी गई है. नई दिल्ली जिले में 20 से ज्यादा कंपनी तैनात की जाएगी, जिसमें 10 से ज्यादा महिला कंपनी होंगी. साथ ही संसद के पास स्थित उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन को बंद रखा गया है. यहां से यात्रियों को प्रवेश और निकास नहीं दिया जाएगा. इसके लिए पुलिस ने दिल्ली मेट्रो को पत्र लिखा है.
दिल्ली बार्डर पर होगी बैरिकेडिंगः पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला खाप पंचायत के समर्थन में उत्तर प्रदेश और हरियाणा से किसान दिल्ली में आने की कोशिश करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, दर्जनों खाप पंचायतों से जुड़े करीब 5,000 लोगों के दिल्ली में प्रवेश करने की योजना है. इसको लेकर गुरुवार को अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग हुई थी. मीटिंग में तय किया गया है किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए दिल्ली के सभी बार्डर पर बैरिकेडिंग की जाएगी. इसके लिए अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जाएगा.