नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के तिलक विहार इलाके में एक नेपाली नागरिक मृत पाया गया है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान राजकुमार गालन के रूप में हुई है और वह नेपाल के कालीकर का रहने वाला था. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने कहा कि पुलिस को तिलक विहार में सीआरपीएफ कैंप के पास शव मिलने की सूचना मिली. जानकारी मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां नेपाल के एक नागरिक का शव बरामद किया गया.
उन्होंने बताया कि तिलक नगर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. शव की जांच की गई तो उसके गले पर गहरा कट का निशान पाया गया है. इससे प्रतीत होता है कि उसकी हत्या गला काटकर की गई है. अधिकारी ने बताया कि अपराध और फॉरेंसिक टीमों को मौके पर बुलाया गया है, जो लगातार मामले की जांच में जुटी हुई हैं. अधिकारियों ने अहम साक्ष्य जुटाने का भरोसा दिया है.
उन्होंने बताया कि राजकुमार काम की तलाश में विकासपुरी में रहने वाले अपने दोस्तों से मिलने आया था. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगालने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. वहीं, पुलिस ने कहा कि आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.