दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तिलक विहार में नेपाली नागरिक का शव मिला, काम की तलाश में दोस्तों से आया था मिलने - तिलक विहार में एक नेपाली नागरिक

पश्चिमी दिल्ली के तिलक विहार इलाके में एक नेपाली नागरिक का शव मिला है. मृतक की पहचान राजकुमार गालन के रूप में हुई है और वह नेपाल के कालीकर का रहने वाला था. वह काम की तलाश में यहां कुछ दोस्तों से मिलने आया था. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 28, 2023, 3:19 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के तिलक विहार इलाके में एक नेपाली नागरिक मृत पाया गया है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान राजकुमार गालन के रूप में हुई है और वह नेपाल के कालीकर का रहने वाला था. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने कहा कि पुलिस को तिलक विहार में सीआरपीएफ कैंप के पास शव मिलने की सूचना मिली. जानकारी मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां नेपाल के एक नागरिक का शव बरामद किया गया.

उन्होंने बताया कि तिलक नगर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. शव की जांच की गई तो उसके गले पर गहरा कट का निशान पाया गया है. इससे प्रतीत होता है कि उसकी हत्या गला काटकर की गई है. अधिकारी ने बताया कि अपराध और फॉरेंसिक टीमों को मौके पर बुलाया गया है, जो लगातार मामले की जांच में जुटी हुई हैं. अधिकारियों ने अहम साक्ष्य जुटाने का भरोसा दिया है.

उन्होंने बताया कि राजकुमार काम की तलाश में विकासपुरी में रहने वाले अपने दोस्तों से मिलने आया था. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगालने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. वहीं, पुलिस ने कहा कि आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढे़ंः Australian Open 2023: शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा के करियर को लेकर कही ये बड़ी बात, पोस्ट में छलका दर्द

विवेक विहार इलाके में हुई थी युवक की हत्याः बता दें, शाहदरा जिले के विवेक विहार थाना क्षेत्र में पार्क के बाहर हुए झगड़े में 19 साल के युवक सुरजीत सिंह की गुरुवार को चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः IAF Aircrafts Crash: भारतीय वायुसेना के दो फाइटर प्लेन क्रैश, भरतपुर में मिला मलबा

ABOUT THE AUTHOR

...view details