नई दिल्लीः साउथ दिल्ली स्थित नेब सराय थाने की पुलिस ने योगेंद्र उर्फ गोविंद नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के ऊपर पहले से ही आर्म्स एक्ट में 4 मामले दर्ज हैं. दरअसल 22 जुलाई को सराय थाने की पुलिस गश्त पर थी. इस दौरान माता चौक देवली के पास एक व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिया.
नेब सराय पुलिस ने 4 मामलों में शामिल अपराधी को किया गिरफ्तार - आर्म्स एक्ट
दिल्ली पुलिस ने योगेंद्र उर्फ गोविंद नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत 4 मामले दर्ज हैं.
बदमाश योगेंद्र उर्फ गोविंद
इस दौरान पुलिसकर्मियों ने आरोपी को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह भागने लगा. इसके बाद गश्त कर रहे पुलिस जवानों ने उसका पीछा कर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान योगेंद्र उर्फ गोविंद के रूप में हुई. आरोपी के पास से एक बटनदार चाकू को भी बरामद किया गया है.
पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी के खिलाफ नेब सराय थाने में चोरी और हथियार अधिनियम के तहत 4 मामले दर्ज है. आरोपी गरीब परिवार से है और शराब की लत की वजह से चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा.