नई दिल्ली: विश्व पटल पर सफलता के नए आयाम गढ़ रहा भारत अगले महीने दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है. यह महत्वपूर्ण समिट दिल्ली के प्रगति मैदान के नव निर्मित स्टेट ऑफ आर्ट कंवेंशन कॉम्प्लेक्स में 9 और 10 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. एनडीएमसी द्वारा पिछले जी 20 सम्मेलन को लेकर एक साल से विभिन्न क्षेत्रों में तैयारियां की जा रही हैं.
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि एनडीएमसी के अंतर्गत 12 क्षेत्र आते हैं. इन इलाकों में अलग-अलग तरह की तैयारियां की गई, जिसमें हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट का योगदान शामिल है. वहीं, 32 रोड तीन हजार से अधिक बड़े पेड़ पौधे और 28 लाख छोटे पौधे लगाए गए हैं. इसके अलावा धौला कुआं से 11 मूर्ति इलाके तक आने जाने वाले सभी रास्तों पर मूर्तियां, फव्वारे और लाइटें लगाई गई हैं.