दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

NDMC ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के लिए BUILDUP ACTIVITY के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया - एनडीएमसी के अध्यक्ष अमित यादव

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने मंगलवार को एनडीसीसी कन्वेंशन सेंटर में नियमित विभागीय कार्रवाई पर एक कार्यशाला और एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करके सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 के लिए एक बिल्ड अप गतिविधि कार्यक्रमों की शुरुआत की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 23, 2023, 8:31 AM IST

Updated : Aug 23, 2023, 9:06 AM IST

नई दिल्लीः नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने मंगलवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 के लिए एक बिल्ड अप गतिविधि कार्यक्रमों की शुरुआत की. इस सतर्कता जागरूकता कार्यशाला का उद्घाटन एनडीएमसी के अध्यक्ष अमित यादव ने किया. इसमें नियमित विभागीय कार्रवाई पर एक कार्यशाला और एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस दौरान वित्तीय सलाहकार पुष्कल उपाध्याय, सीवीओ एनडीएमसी गरिमा सिंह, निदेशक (सतर्कता) आर एन सिंह और एनडीएमसी के विभिन्न विभागों के प्रमुख एनडीएमसी के सतर्कता अधिकारी और दिल्ली स्थित सीवीओ के साथ अनेक कर्मचारियों और अधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान एनडीएमसी अध्यक्ष अमित यादव ने नगर निकाय संगठन में काम करने वाले अधिकारियों में सतर्कता के महत्व और भूमिका पर जोर दिया क्योंकि जनता नागरिक निकायों की सेवाओं से सीधे प्रभावित होती है.

उन्होंने बताया कि ई-गवर्नेंस और एम-गवर्नेंस का उपयोग नागरिक निकाय के कार्यों में पारदर्शिता और नागरिक अनुकूल सेवा वितरण के लिए उनकी उपयोगिता को गुणवत्ता प्रदान करता है. उन्होंने एनडीएमसी 311 ऐप ऑनलाइन बारातघर बुकिंग और ऑनलाइन विजिलेंस एनओसी या क्लीयरेंस का उदाहरण देकर बताया कि एनडीएमसी के कामकाज में इससे पारदर्शिता बढ़ी है.

वहीं इस नियमित विभागीय कार्रवाई पर कार्यशाला को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन पूर्व सीवीओऔर अब दिल्ली मेट्रो रेल अकादमी के डीन घनशाम बंसल ने संबोधित किया. एनडीएमसी के सतर्कता पदाधिकारियों, दिल्ली स्थित विभिन्न विभागों, संगठनों और कार्यालयों के सीवीओ और उनकी टीमों ने कार्यशाला में भाग लिया और सतर्कता से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर वक्ता के साथ विचारों का आदान प्रदान भी किया.

बता दें, जी-20 सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) इलाके में 11 सितंबर तक पटरी पर दुकानें लगाने पर रोक लगा दी है. सुरक्षा, सफाई व अतिक्रमण से सड़कों को मुक्त रखने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है.

ये भी पढ़ेंः

एनडीएमसी उपाध्यक्ष ने 47 आवेदकों के लिए अनुकंपा के आधार पर नियुक्तियों की घोषणा की

NDMC: नई दिल्ली और लुटियंस जोन में प्रॉपर्टी खरीदना हुआ महंगा, एनडीएमसी ने ट्रांसफर ड्यूटी शुल्क एक प्रतिशत बढ़ाया

Last Updated : Aug 23, 2023, 9:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details