नई दिल्ली: नगर पालिका परिषद(एनडीएमसी) जल्द ही आम जनता के लिए स्कूटर की सुविधा लाने जा रही है. एनडीएमसी ने कई कंपनियों से प्रेजेंटेशन मांगे हैं. जिस कंपनी की प्रेजेंटेशन पसंद आएगी उसे साढ़े 6 सालों के लिए टेंडर दे दिया जाएगा. 500 ई-स्कूटर के लिए 50 स्टेशन निर्धारित किये हैं. यह स्टेशन सार्वजनिक जगहों पर होंगे जहां से आसानी से ये स्कूटर लिए जा सकेंगे और वापस किसी भी स्टेशन पर पार्क किए जा सकेंगे.
स्कूटर में GPS
यह स्कूटर कोई बेच ना सके या चुरा ना सके इस को ध्यान में रखते हुए इन स्कूटर्स में स्मार्ट बाइक की तरह ही जीपीएस लगाया जाएगा. ई स्कूटर की लोकेशन आसानी से ट्रैक की जा सकेगी. साथ ही यह भी पता लगाया जा सकेगा कि ई स्कूटर को किस स्टेशन से लिया गया और किस स्टेशन पर वापस जमा करवाया गया है.
दो शिफ्ट में चलाने की योजना
एनडीएमसी इलाके में कई सरकारी दफ्तर है जहां सुबह से ही कर्मचारी आने शुरू हो जाते हैं. साथ ही मार्केट और टूरिस्ट प्लेस होने की वजह से देर रात तक लोग यहां रहते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए एनडीएमसी ने स्कूटर्स को 18 घंटे के लिए दिन में दो शिफ्ट में चलाने की योजना बनाई है. ई स्कूटर सुबह 5:30 बजे से लेकर रात के 11:30 बजे तक चलाए जाएंगे.