दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

National Lok Adalat: दिल्ली के सभी कोर्ट में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, दो लाख से अधिक मामलों का होगा निस्तारण - Delhi State Legal Services Authority

दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएसएलएसए) द्वारा दिल्ली के सभी कोर्ट परिसरों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. इस बार लोक अदालत में कुल दो लाख 14 हजार 399 मामले आए हैं. इनमें से एक लाख 55 हजार ट्रैफिक चालान हैं. इन सभी के निपटारे के लिए सभी सातों कोर्ट कॉम्प्लेक्स में लोक अदालत की 351 बेंच लगाई गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 13, 2023, 11:01 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएसएलएसए) द्वारा आज सुबह 10 बजे से से दिल्ली के सभी कोर्ट परिसरों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. जिन लोगों ने लोक अदालत में निपटारे के लिए जिस कोर्ट में अपने मामलों को सूचीबद्ध कराया है, वे वहां जाकर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक अपने मामले का निस्तारण करा सकते हैं. साथ ही जिन लोगों ने अपने यातायात चालान नौ मई को डाउनलोड किए थे, वे उन्हें संबंधित कोर्ट में ले जाकर उनका निपटारा करा सकते हैं. इस बार लोक अदालत में कुल दो लाख 14 हजार 399 मामले आए हैं. इनमें से एक लाख 55 हजार ट्रैफिक चालान हैं. इन सभी के निपटारे के लिए सभी सातों कोर्ट कॉम्प्लेक्स में लोक अदालत की 351 बेंच लगाई गई हैं. इनमें से यातायात चालान निस्तारण के लिए 155 बेंच हैं.

दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल आज साकेत कोर्ट परिसर में पहुंचकर लोक अदालत की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे. विभिन्न न्यायालय परिसरों में लोक अदालत बेंचों में इस बार भारत के उत्तर-पूर्व क्षेत्र के लोगों के बीच समावेश की भावना को बढ़ावा देने के लिए उन्हें लोक अदालत बेंचों में एसोसिएट सदस्यों के रूप में शामिल करने के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं. बता दें कि 11 फरवरी को आयोजित हुई पहली राष्ट्रीय लोक अदालत में एक लाख 52 हजार से ज्यादा मामलों का निस्तारण हुआ था. साथ ही तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व की प्राप्ति हुई थी.

ये भी पढ़ेंः Bageshwar Baba: 'हमारी आत्मा है बिहार.. अब यहां बहार आएगी', पटना आने के बाद बोले बाबा बागेश्वर

लोक अदालत में लोगों को मिलेंगी ये सुविधाएं

  1. हेल्प डेस्क
  2. व्हील-चेयर
  3. रैंप
  4. शौचालय की सुविधा
  5. पीने योग्य पानी की सुविधा
  6. जनता की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस व्यवस्था

ये भी पढ़ेंः Horoscope 13 May 2023 : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल

ABOUT THE AUTHOR

...view details