नई दिल्ली: नए संसद भवन में पहले दिन की कार्यवाही में महिला आरक्षण बिल को लेकर चर्चा हुई. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में महिला आरक्षण बिल की पुरजोर वकालत की. पीएम के भाषण के बाद कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बिल (नारी शक्ति वंदन अधिनियम) को लोकसभा में पेश किया. आरक्षण को लेकर महिलाओं में काफी खुशी देखी जा रही है. दिल्ली में ईटीवी भारत की टीम ने महिलाओं से इस मुद्दे पर खुलकर बातचीत की. महिलाओं का कहना है कि पीएम मोदी महिलाओं के हित में लगातार काम कर रहे हैं.
बीजेपी की निगम पार्षद शिखा राय ने कहा कि आज का दिन भारत के लिए बड़ा दिन होने वाला है. महिलाओं को लेकर जो मांग पिछले कई सालों से चल रही थी उसे नरेंद्र मोदी सरकार पूरा करने जा रही है. हमारे प्रधानमंत्री लगातार महिलाओं के हित में कार्य कर रहे हैं. बहुत सारी योजनाएं महिलाओं के लिए चलाई है और अब 33 प्रतिशत आरक्षण राजनीति में भी दिया जा रहा है. महिलाएं काफी आगे बढ़ेंगी. इससे नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा.