दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Women Resrvation Bill: महिलाओं ने पीएम का किया शुक्रिया, कहा- आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण - कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

Women Resrvation Bill: लोकसभा में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम पेश किया. इस पर दिल्ली की महिलाओं ने पीएम का शुक्रिया किया और कहा आज का दिन महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

महिलाओं ने पीएम का किया शुक्रिया
महिलाओं ने पीएम का किया शुक्रिया

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 19, 2023, 6:22 PM IST

महिलाओं ने पीएम का किया शुक्रिया

नई दिल्ली: नए संसद भवन में पहले दिन की कार्यवाही में महिला आरक्षण बिल को लेकर चर्चा हुई. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में महिला आरक्षण बिल की पुरजोर वकालत की. पीएम के भाषण के बाद कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बिल (नारी शक्ति वंदन अधिनियम) को लोकसभा में पेश किया. आरक्षण को लेकर महिलाओं में काफी खुशी देखी जा रही है. दिल्ली में ईटीवी भारत की टीम ने महिलाओं से इस मुद्दे पर खुलकर बातचीत की. महिलाओं का कहना है कि पीएम मोदी महिलाओं के हित में लगातार काम कर रहे हैं.

बीजेपी की निगम पार्षद शिखा राय ने कहा कि आज का दिन भारत के लिए बड़ा दिन होने वाला है. महिलाओं को लेकर जो मांग पिछले कई सालों से चल रही थी उसे नरेंद्र मोदी सरकार पूरा करने जा रही है. हमारे प्रधानमंत्री लगातार महिलाओं के हित में कार्य कर रहे हैं. बहुत सारी योजनाएं महिलाओं के लिए चलाई है और अब 33 प्रतिशत आरक्षण राजनीति में भी दिया जा रहा है. महिलाएं काफी आगे बढ़ेंगी. इससे नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा.

किरण बजाज, अनीता गुप्ता और सुनीता शर्मा ने बताया कि बहुत खुशी हो रही है कि संसद में महिला आरक्षण बिल पेश किया गया है. पूरी उम्मीद है कि यह बिल पास होगा. पिछले 75 वर्षों में जो काम नहीं हुआ वो मोदी सरकार कर रही है, इसके लिए पीएम मोदी का धन्यवाद. महिला हर क्षेत्र में अपना झंडा बुलंद कर रही है. चंद्रयान-3 में भी महिलाएं शामिल थी. अब राजनीतिक क्षेत्र में भी वह आगे बढ़ेंगी. इसके लिए सरकार ने जो प्रयास किया उसकी सराहना करते हैं. खास तौर पर पीएम मोदी का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने महिलाओं के बारे में सोचा. आज का दिन महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें:

  1. Women Reservation: संसद में पेश महिला आरक्षण बिल पर AAP को एतराज, 'महिला बेवकूफ बनाओ बिल' बताया
  2. Women Reservation Bill: पीएम मोदी ने कहा, 'नारीशक्ति वंदन बिल' को पारित कराने के लिए सरकार संकल्पबद्ध

ABOUT THE AUTHOR

...view details