दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

घर में गिरने से मुथूट ग्रुप के चेयरमैन जार्ज मुथूट का निधन

मुथूट समूह के संस्थापक की अचानक गिरने से मौत हो गई. बता दें कि वह अपने घर की चौथी मंजिल पर टहल रहे थे. जहां वह अचानक गिर गए, जिसके कारण वह घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

Muthoot Group Chairman George Muthoot dies after falling into his home
मुथूट ग्रुप के चेयरमैन जार्ज मुथूट

By

Published : Mar 7, 2021, 8:43 AM IST

नई दिल्ली:देश के प्रमुख उद्योगपतियों में से एक और मुथूट समूह के संस्थापक एमजी जार्ज मुथूट की घर में ही फिसलकर गिरने से मौत हो गई हैं. घटना शुक्रवार रात की है, जब वह अपने ईस्ट आफ कैलाश स्थित घर की चौथी मंजिल पर टहल रहे थे. इसी दौरान वह अचानक गिर पड़े, जिससे वह घायल हो गए. उसके बाद उन्हे फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत इलाज के दौरान हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे फोर्टिस अस्पताल ने अमर कालोनी थाने को 72 वर्षीय एमजी जार्ज मुथूट के भर्ती कराने और मौत की सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज में किसी प्रकार की संदिग्ध घटना दिखाई नहीं दी है.

ये भी पढ़ें:-धनशोधन मामले में माओवादी समूह के 3 सदस्यों के खिलाफ आरोपपत्र दायर

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि शनिवार को शव का एम्स अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया और शव को स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. बता दें कि मुथूट ग्रुप देश का जाना माना ग्रुप है. मुथूट समूह के 5500 के करीब शाखाएं देश मे हैं. उनका जन्म 2 मार्च 1949 को केरल में हुआ था, उनकी गिनती देश के अमीरों में होती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details