नई दिल्ली: दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि G20 सम्मेलन को लेकर दिल्ली नगर निगम ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मेयर ने कहा कि सफाई व्यवस्था की बात करें तो लगभग 11300 गार्बेज पॉइंट्स को खत्म किया गया है. जहां-जहां गार्बेज पॉइंट थे, उसे खत्म कर उस जगह पर ब्यूटीफिकेशन किया गया है.
ये भी पढ़ें: G-20 Summit: दिल्ली में 3 दिन बंद रहेंगे 15 मेट्रो स्टेशन!, DMRC ने कही यह बड़ी बात
मेयर शैली ओबेरॉय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का बताया कि दिल्ली की सड़कों की सफाई के लिए मैकेनिकल रोड स्वीपर मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. नगर निगम की 92 मैकेनिकल रोड स्वीपर मशीनें दिल्ली की प्रमुख सड़कों की दो शिफ्ट में सफाई कर रही हैं. सड़कों से निकलने वाले मालबे और सिल्ट को उठाने के लिए गाड़ियां लगाई गई हैं. फुटपाथ और सड़क के किनारों की सफाई के लिए निगम कर्मचारियों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही स्प्रिंकलर मशीनों का इस्तेमाल कर फुटपाथ की सफाई की जा रही है.
सड़क के किनारे पेड़ पौधों के अवशेष को साफ करने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए विशेष तौर से निगम कर्मचारियों को लगाया गया है. निगम की एक बड़ी समस्या मलबे की है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में निर्माण कार्य से निकलने वाला मलबा फेंका जाता है, इसको उठाने के लिए ट्रैकों को लगाया गया है. दिल्ली सरकार की तरफ से चौक-चौराहों का ब्यूटीफिकेशन किया गया है. इन जगहों पर दिल्ली नगर निगम का हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट ने ब्यूटीफिकेशन किया है.
दिल्ली के बड़े होटल, मार्केट, ऐतिहासिक स्थलों की साफ सफाई के लिए विशेष टीम को लगाया गया है. इन जगहों पर गीला और सूखा कूड़ा को अलग-अलग रखने के लिए डस्टबिन भी रखे गए हैं. इन सड़कों को पूरी तरह से अतिक्रमण से मुक्त कर दिया गया है. मेयर ने कहा कि पब्लिक टॉयलेट व यूरिनल की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी दिल्ली नगर निगम की है. निगम ने इसकी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की है.
मेयर ने बताया कि जी 20 सम्मेलन मुख्य तौर से प्रगति मैदान में आयोजित किया जाएगा. ऐसे में प्रगति मैदान आने-जाने वाली सभी सड़कों पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम के कर्मचारियों को तैनात किया गया है. आसपास के सभी नल और नालियों की सफाई की गई है. इसके अलावा दिल्ली के सभी वार्डों में मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है. मेयर कहा कि दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम जी-20 सम्मेलन में शामिल होने वाले मेहमानों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.