मेयर, डिप्टी मेयर चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों ने भरा नामांकन नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों ने मंगलवार को नामांकन भर दिया है. हालांकि बहुमत ना होने के चलते इन चुनावों में बीजेपी की हार तय मानी जा रही है. मेयर पद के लिए रेखा गुप्ता और डिप्टी मेयर पद के लिए कमल बागड़ी को उतारा गया है. वहीं नामांकन भरने के बाद रेखा गुप्ता ने सभी पार्षदों से मेयर पद के लिए उन्हें समर्थन देने की अपील भी की.
एमसीडी में 6 जनवरी को होने वाले मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव बेहद दिलचस्प हो गए हैं. सोमवार को आम आदमी पार्टी द्वारा नामांकन भरे जाने के बाद आज बीजेपी ने मेयर व डिप्टी मेयर के लिए नामांकन भर दिए हैं. अल्पमत में होते हुए भी बीजेपी ने मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में उतरने का फैसला किया है. बीजेपी ने मेयर पद के लिए वरिष्ठ निगम पार्षद रेखा गुप्ता और डिप्टी मेयर पद पर दलित कार्ड खेलते हुए पहली बार निगम पार्षद बने कमल बागड़ी को उतारा है. वहीं स्टैंडिंग कमेटी के लिए अपनी ओर से तीन उम्मीदवार उतार कर बीजेपी ने स्टैंडिंग चुनाव में भी पेंच फंसा दिया है.
स्टैंडिंग कमेटी के लिए बीजेपी ने दूसरी बार निगम पार्षद बनी पूर्व मेयर अनुभवी कमलजीत सहरावत और गजेंद्र दराल को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं तीसरे सदस्य के रूप में बीजेपी ने पंकज लूथरा के नाम का ऐलान किया है जबकि हाउस में बीजेपी का पास तीसरे सदस्य को स्टैंडिंग कमेटी के लिए चुनवाकर लाने के लिए बहुमत नहीं है. गौरतलब है कि हाउस से स्टैंडिंग कमेटी के लिए कुल 6 सदस्य चुने जाने हैं. निगम सचिव कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक हर सदस्य को चुने जाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर करीब 37 वोट की जरूरत है. बीजेपी के पास 105 सदस्य हैं और वह 74 सदस्यों के जरिये अपने 2 सदस्य आसानी से चुनवा सकती है. बाकी बचे 31 सदस्यों के जरिये वह अपना तीसरा सदस्य नहीं चुनवा सकती, ऐसे में बीजेपी के साथ कांग्रेस के सभी 9 और निर्दलीय 2 सदस्य भी मिल जाएं तब ये आंकड़ा 42 तक पहुंच पायेगा. ऐसे में बीजेपी का तीसरा सदस्य आसानी से स्टैंडिंग कमेटी में आ सकता है. हालांकि बीजेपी को कांग्रेस के पार्षदों का साथ मिलना मुश्किल नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ेंः भारत बायोटेक की नैजल वैक्सीन 'इनकोवैक' की निजी बाजार में कीमत 800 रुपये होगी
दूसरी ओर आम आदमी पार्टी (AAP) ने स्टैंडिंग कमेटी के लिए 4 सदस्यों का नामांकन कराया है. आप के पास 134 पार्षद हैं. उसके 111 सदस्यों के जरिए तीन सदस्य आसानी से चुने जा सकते हैं, लेकिन चौथा सदस्य चुने जाने के लिए आप के पास केवल 23 सदस्य ही बचते हैं. यदि आप को कांग्रेस के 9 व निर्दलीय 2 सदस्यों का साथ मिल जाता है तो उसकी संख्या 34 तक पहुंच सकती है. फिर भी प्राथमिकता के आधार पर आप का चौथा सदस्य आ पाना मुश्किल है. दूसरी ओर आप को भी कांग्रेस के पार्षदों का साथ मिलना मुश्किल है. क्योंकि कांग्रेस के दो पार्षद आप में शामिल होने के बाद वापस कांग्रेस में जा चुके हैं.
वहीं एक अलग समीकरण के अनुसार कांग्रेस के मतदान से बाहर होने पर बीजेपी का पलड़ा भारी हो सकता है. स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव को लेकर कुछ हद तक दारोमदार कांग्रेस पर भी निर्भर करता है. यदि कांग्रेस स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव से बाहर रहती है तो इसका फायदा बीजेपी को मिल सकता है. यदि बीजेपी 2 निर्दलीय पार्षदों को अपनी ओर करने में सफल रहती है तो उसका प्रथम वरीयता का आंकड़ा तीसरे सदस्य के लिए 33 तक पहुंच सकता है. ऐसे में द्वितीय वरीयता के वोटों के आधार पर बीजेपी स्टैंडिंग कमेटी में अपना तीसरा सदस्य भी चुनवाकर ला सकती है.
नामांकन के बाद बीजेपी की मेयर प्रत्याशी रेखा गुप्ता ने मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि वह अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं. सभी पार्षदों से अपील है कि संविधान की व्यवस्था के तहत मेयर के पद पर मुझे चुनें. यदि वे मेयर प्रतिनिधि के रूप में मुझे चुनते है है तो मैं एक बेहतर, सुंदर और क्लीन दिल्ली के लिए काम करूंगी. बहुमत का आंकड़ा ना होने पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में शुचिता के आधार पर चुनाव लड़ा जाता है. आंकड़ा तो अपने आप बन जाता है. पार्षदों की अंतरात्मा जो कहेगी उसी के आधार पर काम होगा. बीजेपी पूरी ताकत के साथ मेयर का चुनाव लड़ेगी.
मेयर, डिप्टी मेयर के चुनाव में बीजेपी के द्वारा उतारे गए दोनो प्रत्याशियों रेखा गुप्ता और कमल बागड़ी को एक तरह से बलि का बकरा बनाया गया है. क्योंकि मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में बहुमत ना होने के चलते बीजेपी की हार तय मानी जा रही है. आप को वॉक ओवर ना देने के चलते बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों को उतारा है. बीजेपी के हार की एक बड़ी वजह बहुमत ना होना भी है. मेयर, डिप्टी मेयर के चुनाव में 6 जनवरी को कुल 274 वोट डाले जाएंगे, जिसमें 250 वोट नव निर्वाचित पार्षद डालेंगे. वहीं 14 वोट विधानसभा स्पीकर द्वारा नॉमिनेट किए गए विधायकों द्वारा डाले जाएंगे. इसके अलावा 7 वोट दिल्ली के लोकसभा सांसदों और 3 वोट दिल्ली के राज्यसभा सांसदों द्वारा डाले जाएंगे. बीजेपी के पास अपने पार्षदों के 105 वोट के अलावा एक विधायक और 7 सांसदों के वोट हैं. जिसकी कुल संख्या मिलाकर 113 होती है. यदि कांग्रेस के 9 पार्षद और निर्दलीय दो पार्षद बीजेपी को समर्थन भी दे दें तब भी बीजेपी के कुल वोट की संख्या 124 होती है, जो बहुमत के आंकड़े से 14 दूर है. वहीं आप के पास 134 पार्षदों के साथ 13 विधायक और 3 सांसदों का समर्थन हासिल है. जिसको जोड़ दिया जाए तो आप के पास कुल वोट की संख्या बढ़कर 150 हो जाती है. यानी आप के पास सीधे तौर पर बहुमत है और बिना क्रॉस वोटिंग के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के नतीजे बीजेपी के पक्ष में आना मुमकिन नहीं है.
यह भी पढ़ेंः देश में coronavirus संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी