दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

घर में बुलावे की जरूरत नहीं होती अलका जी- कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा - अलका लांबा

अलका लांबा के कांग्रेस पार्टी से बुलावे वाले बयान पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता औऱ पूर्व विधायक मुकेश शर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने अलका लांबा को संबोधित करते हुए लिखा कि, अपने घर में आने के लिए किसी के बुलावे की जरुरत नहीं होती.

मुकेश शर्मा का बयान

By

Published : Mar 16, 2019, 11:47 AM IST


नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक मुकेश शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि, अलका जी आज के हालात में देश को कांग्रेस की जरूरत है और आप देश की जिम्मेदार नागरिक हैं. सनद रहे कि पानी झील में रुकता है. उन्होंने आगे लिखा कि, अपने घर में बुलावे की जरूरत नहीं होती.

गौरतलब है कि आप की विधायक अलका लांबा ने हाल ही में कांग्रेस में जाने की इच्छा जताई है. उन्होंने इस बारे में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि, कांग्रेस से किसी तरह का बुलावा उनके लिए सम्मान की बात होगी. उन्होंने कहा था कि वे कांग्रेस के बुलावे का इंतजार करेंगी.

पार्टी में हाशिए पर अलका लांबा
आपको बता दें कि बीते कुछ महीनों से अलका लांबा आम आदमी पार्टी में हाशिए पर चल रही हैं. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी थी कि, पार्टी में उनकी पूछ नहीं हो रही. सीएम केजरीवाल ने उन्हें ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया है और पार्टी के वाट्सएप ग्रुप से भी उन्हें निकाल दिया गया है.

राजीव गांधी प्रकरण से उपजा विवाद
इस पूरे घटनाक्रम की शुरूआत तब हुई थी जब, दिल्ली विधानसभा में राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लिए जाने से संबंधित प्रस्ताव वाला प्रकरण हुआ था. अलका लांबा ने इस प्रस्ताव का विरोध किया था. इसी के बाद पार्टी ने उनसे किनारा कर लिया. तब से लेकर अब तक पार्टी में उनकी पूछ नहीं हो रही है.

पूछा गया वे कांग्रेस में जाएंगी क्या
इसी दौरान उनकी कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज हो गई. ये भी कहा जाने लगा कि कांग्रेस उन्हें नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार घोषित कर सकती है. हालांकि कांग्रेस की तरफ से कुछ नहीं कहा गया. इसी दौरान किसी ने अलका से पूछा कि क्या वे कांग्रेस में जाएंगी.

अलका कर रही हैं बुलावे का इंतजार
अलका लांबा ने कहा कि, कांग्रेस से उन्हें किसी तरह का बुलावा नहीं आया है, लेकिन आता है तो ये सम्मान की बात होगी. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने शुरूआती राजनीतिक जीवन के 20 साल कांग्रेस को दिए हैं. उन्होंने कहा कि, आखिरी फैसला पार्टी को ही करना है. आपको बता दें कि अलका लांबा ने अपने राजनीतिक पारी की शुरूआत एनएसयूआई की तरफ से दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रसंघ अध्यक्ष रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details