दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

संजय सिंह ने NEET-JEE परीक्षा टालने की मांग की, 'सरकार हठधर्मिता छोड़े'

सासंद संजय सिंह ने ट्वीट कर जानकारी साझा कि है कि देश के लाखों छात्र-अभिभावक परेशान हैं. कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए NEET-JEE की परीक्षाओं को स्थगित कर देना चाहिए. इस संबंध में मैंने माननीय शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर मिलने का समय भी मांगा.

MP Sanjay Singh
सांसद संजय सिंह

By

Published : Aug 23, 2020, 10:01 AM IST

नई दिल्ली: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन सितंबर में तय शेड्यूल के मुताबिक ही होंगी. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को नीट और जेईई मेन को स्थगित करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी, लेकिन आम आदमी पार्टी सासंद संजय सिह ने जेईई-नीट के मुद्दे पर शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने परीक्षा कराने के फैसले को तत्काल टालने की मांग की है.

सरकार से परीक्षा टालने की मांग

सासंद संजय सिंह ने ट्वीट कर जानकारी साझा की है कि देश के लाखों छात्र-अभिभावक परेशान हैं. कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए NEET-JEE की परीक्षाओं को स्थगित कर देना चाहिए. इस संबंध में मैंने माननीय शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर मिलने का समय भी मांगा.

आम आदमी पार्टी से सासंद संजय सिंह ने पत्र में लिखा है कि सरकार हठधर्मिता छोड़े और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करे. केंद्र सरकार परीक्षा कराने के फैसले को तत्काल टाले.

'मुझे कई छात्रों के संदेश मिले हैं'

उन्होंने ट्वीट के जरिए बताया कि देश के लाखों छात्रों के भविष्य के साथ केंद्र सरकार खिलवाड़ कर रही है. कई छात्रों ने मुझे मैसेज किया है और आत्महत्या तक करने की बात कही है जबकि एक तमिलनाडु की छात्रा ने आत्महत्या भी कर ली केंद्र सरकार तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप कर परीक्षा टाले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details