नई दिल्ली: देश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में मरीजों के इलाज को लेकर घमासान जारी है. बता दें कि उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार के उस फैसले को एक दिन बाद ही पलट दिया, जिसमें कहा गया था कि दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में सिर्फ दिल्लीवालों का ही उपचार किया जाएगा.
सांसद संजय सिंह का पलटवार, कहा- BJP ने दिल्ली वालों का जीवन संकट में डाल दिया - राज्यसभा सांसद संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्विटर के जरिए कहा कि खट्टर और योगी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में पूरी तरह से फेल है.
mp sanjay singh accused on haryana and up government regarding corona cases
इसी बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्विटर के जरिए कहा कि खट्टर और योगी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में पूरी तरह से फेल है. गाजियाबाद और गुरुग्राम में केस बढ़ रहे हैं. इसलिए दिल्ली के हॉस्पिटल सबके लिए खुलवाकर भाजपा ने दिल्ली वालों का जीवन संकट में डाल दिया.