दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अमृत महोत्सव में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, सांसद रमेश बिधूड़ी ने शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित - वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान

आजादी के 75वें साल को पूरा देश अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है. इसी के तहत बीजेपी नेता और कार्यकर्ता पूरे भारत में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी (MP Ramesh Bidhuri) ने वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) को सम्मानित किया.

honored senior citizens
honored senior citizens

By

Published : Oct 8, 2021, 10:33 AM IST

नई दिल्ली: भारत की आजादी के 75वें साल को प्रधानमंत्री द्वारा अमृत दिवस मनाने का आह्वान किया गया था. जिसके तहत बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता देशभर में अमृत दिवस मना रहे हैं. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) के सांसद रमेश बिधूड़ी (MP Ramesh Bidhuri) ने वसंत कुंज में वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens)को सम्मानित (honor) किया गया. जहां पर दर्जनों की संख्या में सीनियर सिटीजन (Senior Citizens)आए हुए थे.

दक्षिणी दिल्ली (South Delhi)के सांसद रमेश बिधूड़ी (MP Ramesh Bidhuri)ने सभी बुजुर्गों (Senior Citizens)का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित (honor)किया और सभी से कुशल छेम पूछा. इस मौके पर रमेश बिधूड़ी ने कहा कि हमारे देश के बुजुर्ग हमारी धरोहर हैं हमें इनसे बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. यह कार्यक्रम जिस इलाके में था वहां के तमाम बुजुर्ग अपने जमाने में देश के लिए अहम भूमिका अदा की थी. कोई सरकार के उच्च पद पर रहकर तो किसी ने सामाजिक कार्य करके, ऐसे में जब हमारा देश 75 साल का हो गया है तो इन्हें सम्मान देने का फर्ज भी बनता है.

वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान.

ये भी पढ़ें: भारतीय वायुसेना का 89वां स्थापना दिवस: पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

वहीं सम्मानित बुजुर्गों ने सम्मान पाने के बाद कहा कि आज के दौर में परिवार में भी सीनियर सिटीजन (Senior Citizens)का उस तरह से ख्याल नहीं रखा जाता जैसे सांसद महोदय ने उन्हें सम्मानित किया. रमेश बिधूड़ी (MP Ramesh Bidhuri)ने वसंत कुंज के इस कार्यक्रम में काफी देर तक वक्त बिताया. वह बुजुर्गों के साथ बैठकर उनसे काफी देर तक बातें की. सबसे खास बात यह रही कि रमेश बिधूड़ी ने कार्यक्रम में मौजूद सभी बुजुर्गों को एक-एक कर अपने हाथों से ही सम्मानित किया. अपने सांसद द्वारा इतनी श्रद्धा देखकर स्थानीय बुजुर्ग भी काफी खुश हुए. काफी देर तक चले इस कार्यक्रम में कई रंगारंग कार्यक्रम भी हुए. इन बुजुर्ग लोगों ने अपनों से कुछ कविता या कहानियां भी लिखकर आए थे जिन्हें इस कार्यक्रम में सुनाया.

ये भी पढ़ें: दिवाली-छठ की भीड़ के लिए रेलवे के फुल-प्रूफ प्लान! DRM बोले- हर स्तर पर होंगे दुरुस्त इंतजाम

बीजेपी कार्यकर्ता पूरे अमृत महोत्सव के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों मे कई कार्यक्रम कर रहे है. सांसद रमेश बिधूड़ी ने इसके पहले भी स्वास्थ्यकर्मी सफाई कर्मी एवं मन्दिर के पुजारीयों को सम्मानित कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details