दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अनाधिकृत कॉलोनी: BJP की नीयत में खोट, रजिस्ट्री के लिए करेंगे आंदोलन- CM - etv bharat

अनाधिकृत कॉलोनियों को लेकर हो रही राजनीति अब रजिस्ट्री के मुद्दे पर केंद्रित हो गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर बीजेपी की नियत पर सवाल उठाया है. साथ ही कहा कि वे अनाधिकृत कॉलोनियों के लोगों को जमीन की रजिस्ट्री दिलाएंगे.

सड़क से संसद तक आंदोलन

By

Published : Nov 18, 2019, 5:08 PM IST

Updated : Nov 18, 2019, 10:53 PM IST

नई दिल्ली: बीते दिनों दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा था कि इस बार के संसद सत्र में अनधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर केंद्र सरकार बिल लाएगी और कानून बनाकर उन्हें अधिकृत करने का काम करेगी. लेकिन रविवार शाम एक सूची सामने आई जिसमें उन सभी 27 बिलों का जिक्र है, जो इस बार सत्र में सदन के पटल पर रखे जाने हैं. लेकिन इसमें अनाधिकृत कॉलोनियों को लेकर कोई भी बिल शामिल नहीं है.

सीएम करेंगे सड़क से संसद तक आंदोलन

टीएसएम सर्वे में लगते हैं पांच साल
इस पर टिप्पणी करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह बताता है कि अनधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर बीजेपी की नियत साफ नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि हम 4 साल से इसके लिए प्रयास कर रहे हैं और ये तरह-तरह के ऑब्जेक्शन लगाते रहे हैं. सीएम ने कहा कि ये अब सैटेलाइट मैप ही इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन चार साल पहले जब हमने यह दिया था, तब उन्होंने टीएसएम सर्वे की मांग की थी, जिसमें 5 साल लगते हैं.

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों के लोगों को चिंता नहीं करनी चाहिए. जब तक उनके हाथों में रजिस्ट्री के पेपर नहीं आ जाते. हम चैन की सांस नहीं लेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि हम इसे लेकर आंदोलन करेंगे, संसद में भी आवाज़ उठाएंगे, मोहल्ले-मोहल्ले तक जाएंगे. उन्होंने यहां तक कहा कि अरविंद केजरीवाल आपको आपके हाथ में ज़मीन की रजिस्ट्री दिलाएगा.

Last Updated : Nov 18, 2019, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details