नई दिल्लीःदिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मौसमसुहावना बना हुआ है. राजधानी दिल्ली में बीते 36 साल में इस बार मई का महीना सबसे ठंडा रहा. आईएमडी ने बताया कि मई में अत्यधिक बारिश के कारण औसत अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में मई 1987 में औसत अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली में मई में सिर्फ नौ दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया और महज दो दिन शहर के कुछ हिस्सों में लू चली.
दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में इन दिनों प्री-मॉनसून गतिविधियां जारी हैं. पिछले कुछ दिनों से चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत मिली है. ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर सहित कई प्रदेशों में झमाझम बारिश हो रही है. वहीं जून का पहला हफ्ता कैसा रहने वाला है? इसको लेकर मौसम विभाग की तरफ से अपडेट जारी किया गया है. आईएमडी के मुताबिक पिछले 2 दिनों से एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ का असर 2 जून तक बना रहेगा. इसके कारण दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में आंधी और गरज के साथ बारिश आएगी.