नई दिल्ली:बाराखंबा इलाके से अगवा की गई एक किशोरी को पुलिस ने तलाश लिया है. उसे एक नाबालिग साथी ही अगवा कर अपने साथ ले गया था. पुलिस ने इस नाबालिग को बाल न्यायालय के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह में भेज दिया है. वहीं नाबालिग लड़की को उसके परिवार को सौंप दिया गया है.
पुलिस को अपाहरण की शिकायत मिली
डीसीपी इश सिंघल के मुताबिक बाराखंबा पुलिस स्टेशन में अपहरण का एक मामला दर्ज किया गया था. एक किशोरी की मां की शिकायत पर ये एफआईआर दर्ज हुई थी. इसमें उसने बताया कि उसकी 15 साल की बेटी को 20 नवंबर को किसी ने अगवा कर लिया है. उसने बंगाली मार्केट में रहने वाले एक लड़के पर अपहरण का शक भी जताया. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने किशोरी और उसे अगवा करने वाले लड़के की तलाश शुरू की.