नई दिल्ली:दिल्ली के प्रगति मैदान में शनिवार को मिलिपोल इंडिया एग्जीबिशन का आयोजन किया गया. इसमें देश-विदेश से रक्षा उपकरण बनाने वाली 150 कंपनियों ने हिस्सा लिया और अपने विभिन्न अत्याधुनिक उपकरणों को प्रदर्शित किया. इसमें विभिन्न फोर्स से अधिकारी भी पहुंचे और उपकरणों का जायजा लिया. इस दौरान प्रदर्शनी में बीएसएफ के स्पेशल डायरेक्टर जनरल पीवी रामाशास्त्री भी पहुंचे.
उन्होंने कहा कि देश में स्वदेशी कंपनियां अच्छे रक्षा उपकरण बन रही हैं. इस क्षेत्र में देश आत्मनिर्भर बन रहा है. टेक्नोलॉजी को अपग्रेड करने से फोर्स की क्षमता भी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से फोर्स में टेक्नोलॉजी को अपग्रेड करने का काम तेजी से हो रहा है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कम्युनिकेशन के उपकरण, सॉफ्टवेयर और ऑपरेशन संबंधित अनेक उपकरण यहां देखने को मिले. हम अपनी रिक्वायरमेंट के हिसाब से विभिन्न कंपनियों को डेमोंसट्रेशन की अवसर देते हैं, जिसके बाद प्रक्रिया के तहत रक्षा उपकरणों की खरीदारी होती है.