नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री और डीएसएफडीसी के चेयरमैन राजेंद्र पाल गौतम ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की. उन्होंने क्लस्टर में रहने वाले लोगों को भी अब 50 हजार रुपये तक का कम्पोजिट देने की बात कही है. लोग आसानी से लोन प्राप्त कर सकें, इसके लिए कम्पोजिट योजना में सरलीकरण के लिए कदम उठाया है.
उन्होंने कंपोजिशन योजना की उपलब्धि को गिनाते हुए कहा कि 2019-20 के वित्तीय वर्ष के अनुसार अब तक 45 लोग इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं. इसी कड़ी में योजना के जरिए और ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने के लिए प्रयास किया जा रहा है.