नई दिल्ली: राजधानी में बाढ़ का पानी भरने के बाद डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के मामलों की संख्या बढ़ने लगी है. जून महीने की तुलना में जुलाई में दोगुनी तेजी से डेंगू के मामलों की संख्या बढ़ी है. सोमवार को नगर निगम द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार जून में डेंगू के 40 मामले सामने आए थे. लेकिन जुलाई महीने के 15 दिन में ही डेंगू के 41 मामले सामने आए हैं. इस साल अभी तक डेंगू के कुल 163 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
पिछले एक सप्ताह में ही डेंगू के 27 नए मरीज मिले हैं. इस तरीके से देखा जाए तो प्रतिदिन डेंगू के लगभग चार मरीज मिले हैं. हालांकि, स्थिति अभी नियंत्रण में है. डेंगू पीड़ित मरीजों को गंभीर संक्रमण नहीं है. इनमें से कुछ ही मरीज अस्पताल में हैं शेष ज्यादा दिक्कत न होने की वजह से घर पर रहकर ही अपना इलाज करवा रहे हैं.
इस साल अब तक मलेरिया के कुल 54 मामले
इसी तरह इस साल अब तक मलेरिया के भी कुल 54 मामले सामने आ चुके हैं. मलेरिया के मामलों में भी तेजी देखने को मिल रही है. जून में मलेरिया के 10 मरीज मिले थे जबकि जुलाई में अभी तक मलेरिया के 16 मरीज मिल चुके हैं. इस साल अभी तक चिकनगुनिया के कुल 14 मामलों की पुष्टि हुई है. जून महीने में चिकनगुनिया के छह मरीज मिले थे, जबकि जुलाई में अभी तक तीन मरीज मिले हैं.
डेंगू के अधिक संक्रमण को रोकने के लिए एक्टिव स्ट्रेन का लगाया जाएगा पता