नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज के निधन के बाद भाजपा मुख्यालय पर लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.
निजामुद्दीन दरगाह के मौलाना बोले- 'भारत की इस बेटी को स्वर्ग मिले' - मुजाहिद
बीजेपी की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज के निधन पर निजामुद्दीन दरगाह के मौलाना सैयद मुजाहिद निजामी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
निजामुद्दीन दरगाह के मौलाना ने बीजेपी नेता सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी etv bharat
इसी क्रम में निजामुद्दीन दरगाह के मौलाना सैयद मुजाहिद निजामी भी अपनी प्रिय नेता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. उन्होंने बताया कि स्वराज की मृत्यु की खबर सुनने के बाद वो रात भर सो नहीं पाए हैं. वो खुदा से ये दुआ कर रहे हैं कि वो भारत की इस बेटी को स्वर्ग में जगह दें.