नई दिल्ली: दिल्ली और आसपास के इलाकों में कोहरे के चलते रेल यातायात पर असर पड़ा है. दिल्ली की पुरानी दिल्ली, नई दिल्ली, और हजरत निजामुद्दीन पहुंचने वाली कई गाड़ियां अपने तय समय से देरी से चल रही हैं. ऐसा तब है जबकि रेलवे ने कोहरे से निपटने के लिए तमाम इंतजाम होने का दावा किया था.
ये ट्रेनें हैं लेट
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्ग से उधमपुर जा रही दुर्ग जाट सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर नई दिल्ली स्टेशन पहुंचने थी लेकिन यह अपने तय समय से 20 मिनट देरी से पहुंची. साथ ही 7 बजकर 40 मिनट पर रवाना हुई.
लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी को 7 बजकर 10 मिनट पर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचना था लेकिन यह अपने तय समय से 35 मिनट देरी से चल रही है.
पद्मावत एक्सप्रेस का पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने का समय 6 बजकर 25 मिनट है, लेकिन यह अपने समय से एक घंटा 32 मिनट की देरी से चल रही है. इसके यहां 7:57 तक पहुंचने की संभावनाएं जताई जा रही हैं.
यह भी पढ़ें- अभी प्रदेश में कोहरा छाये रहने की उम्मीद, रोड पर बरतें ये सावधानियां
उधर 7 बजकर पांच मिनट पर निजामुद्दीन पहुंचने वाली गोल्डन टेंपल मेल अपने तय समय से 30 मिनट देरी से चल रही है तेलंगाना एक्सप्रेस भी 20 मिनट लेट है. इसी तरह कोहरे का असर अन्य गाड़ियों पर पड़ने की आशंका भी जताई जा रही है.
इससे पहले मौसम विभाग ने दिल्ली में कोहरे की बात कही थी. बीते दिनों में इस कोहरे का बहुत अधिक असर रेलवे पर नहीं पढ़ रहा था लेकिन अब यह देखना शुरु हो गया है. गुरुवार को दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी 200 मीटर तक सिमट गई है. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर हालांकि ये 600 मीटर तक है.