नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाक़ों में कोहरे का कहर बरकरार है. शनिवार को दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी 100 मीटर तक सिमटी हुई है. इसी के चलते दिल्ली आने वाली 24 गाड़ियाँ अपने तय समय से घंटों लेट हैं.
कौनसी गाड़ियां लेट!
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाक़ों में कोहरे का कहर बरकरार है. शनिवार को दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी 100 मीटर तक सिमटी हुई है. इसी के चलते दिल्ली आने वाली 24 गाड़ियाँ अपने तय समय से घंटों लेट हैं.
कौनसी गाड़ियां लेट!
ये भी पढ़ें-12 साल के लंबे इंतजार के बाद DTC के बेड़े में जुड़ेंगी 1000 नई बसें
इससे अलग ऐसी की गाड़ियां हैं, जिनकी समय-सारिणी पर कुछ ही मिनटों का असर पड़ा है. उत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि सुरक्षित परिचालन रेलवे की पहली प्राथमिकता है. विजिबिलिटी के चलते स्पीड रेस्ट्रिक्शन लगाने पड़ रहे हैं और ये हालत पैदा हो रही है. रेलवे ने यात्रियों को घर से निकलने से पहले गाड़ी की स्थिति जांच लेने की सलाह दी है.