दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष मनोज त्यागी ने संभाला पदभार - Manoj Tyagi

आम आदमी पार्टी नेता मनोज त्यागी ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष का पदभार ग्रहण किया. मनोज त्यागी ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के दफ्तर पहुंच कर कई नेताओं की मौजूदगी में पदभार ग्रहण किया.

Manoj Tyagi
मनोज त्यागी

By

Published : Jul 13, 2020, 5:37 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नवनिर्वाचित नेता विपक्ष मनोज त्यागी ने आज पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर आम आदमी पार्टी की पीएसी सदस्य दुर्गेश पाठक, विधायक रोहित मेहरोलिया, कुलदीप मोनू, हाजी इशराक सहित तमाम नेता मौजूद थे.

मनोज त्यागी ने संभाला पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष का पदभार
नहीं होने दूंगा भ्रष्टाचार

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद मनोज कुमार त्यागी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जो मुझ पर भरोसा जताया है उसका मैं पूरी तरह से निर्वहन करुंगा. निगम में आज ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है और मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि निगम से भ्रष्टाचार को पूरी तरह से मिटाया जाए.

पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताते हुए मुझे नेता विपक्ष का पद दिया है और मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मैं आम आदमी पार्टी की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरूं.


दुर्गेश पाठक की रही भूमिका

गौरतलब है कि दिल्ली के तीनों नगर निगमों में नेता विपक्ष के चुनाव में आप के पीएसी सदस्य दुर्गेश पाठक की भूमिका रही है. पार्टी ने उन्हें तीनों एमसीडी का प्रभारी भी बनाया है और उन्हीं की देखरेख में नेता विपक्ष सहित स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का भी चुनाव हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details