दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'हे गर्वित माँ के अभिनंदन, भाई तेरा अभिनंदन है' पढ़िए...मनोज तिवारी अभिनंदन 'वीरगाथा'

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और संसद मनोज तिवारी ने अपने ही अंदाज में जाबांज सिपाही का स्वागत है.

मनोज तिवारी अभिनंदन 'वीरगाथा'

By

Published : Mar 2, 2019, 8:55 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के वतन लौटने पर देश की में खुशी की लहर है. पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराने के बाद वह पाकिस्तान के कब्जे में थे. पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर पर अभिनंदन वर्धमान को भारत को सौंप दिया.

विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत में अटारी बॉर्डर पर हजारों लोग ढोल-नगाड़े, पोस्टर और हार-फूल लेकर पहुंचे हुए थे. वीर पायलट अभिनन्दन की वतन वापसी पर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है.

विंग कमांडर के भारत वापसी पर देश की जनता से दिल खोल के वेलकम किया. राजनेता से लेकर नेता तक सभी लोगों ने अपने-अपने तरीके से अभिनंदन का अभिनंदन का किया. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और संसद मनोज तिवारी ने अपने ही अंदाज में जाबांज सिपाही का स्वागत है.

मनोज तिवारी ने ट्वीट पर लिखा...

  • तु शौर्य है मेरे देश का,तु सूर्य है अवशेष का,
  • तु गर्व हिंदुस्तान का,
  • करे कोटि कोटि जन वंदन है..
  • हे गर्वित माँ के अभिनंदन..
  • भाई तेरा अभिनंदन है......
  • साहस है तुमसे अभिनंदित,
  • दक्षता है तुमसे अभिनंदित,
  • Mig से F-16 को मारा
  • शत्रु के दल में क्रंदन है..
  • हे वीर तेरा अभिनंदन है..🇪🇬✌️

बता दें कि 2 दिनों से पाकिस्तान के कब्जे में रहे वायु सेना के जाबांज पायलट अभिनंदन को देर शाम पाकिस्तान द्वारा वापस भारत भेजा गया. इसको लेकर देशभर में उल्लास का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details