नई दिल्ली: भारत सरकार की ओर से टिक-टॉक सहित 58 और मोबाइल एप्लीकेशन को प्रतिबंध लगाने के फैसले का बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी स्वागत किया है. मनोज तिवारी ने कहा कि भाइयों बहनों आइए हम सब इन सारे 59 एप को अलविदा करें और कहे भारत माता की जय.
हमारे देश का पैसा चीन को जा रहा था, हमें एप नहीं देश प्यारा है- मनोज तिवारी
सोमवार रात को भारत सरकार ने चीन की 59 मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस फैसले का स्वागत करते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि इन सब मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से हमारे देश का पैसा चीन को जा रहा था. चीन उस पैसे से हमारे ऊपर अटैक करने की सोचे, ये हम बर्दाश्त नहीं कर सकते.
मनोज तिवारी
'हमारे देश का पैसा चीन को जा रहा था'
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि इन सब मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से हमारे देश का पैसा चीन को जा रहा था. चीन उस पैसे से हमारे ऊपर अटैक करने की सोचे, ये हम बर्दाश्त नहीं कर सकते. हमें ऐप नहीं, देश प्यारा है. देश भक्ति सबसे ऊपर है मेरे लिए.
बता दें कि सोमवार रात को भारत सरकार ने चीन की 59 मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगा दिया है. अब ये सभी एप बेकार साबित होंगे इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.